गृहमंत्री ने सेवढ़ा क्षेत्र में खेतों मे लगी आग का लिया जायजा

किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
गृहमंत्री ने सेवढ़ा क्षेत्र में खेतों मे लगी आग का लिया जायजा
गृहमंत्री ने सेवढ़ा क्षेत्र में खेतों मे लगी आग का लिया जायजा
1 min read

दतिया। रविवार को सेंवडा क्षेत्र में फसलों में लगी भीषण आग से लगभग 500 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी लगते ही सेवढ़ा क्षेत्र में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सेवड़ा क्षेत्र के भउआपूरा, रामपुरा और गोपालपुरा पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने खड़ी फसल में लगी आग का खेतों में पहुंच कर जायजा लिया।गृहमंत्री ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि हर संभव मदद मिलेगी जिन जिन किसानों की फसलों का नुक़सान हुआ है उन किसानों की हर संभव सहायता की जाएगी। इस दौरान

एसडीएम अनुराग निगवाल, भूरे चौधरी, डॉ राजू त्यागी, मुकेश यादव,बलदाऊ यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com