जिला पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार धीरू दांगी एवं जीतू कमरिया को गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई, कराया मुँह मीठा

पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम सामने आने लगे
जिला पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार धीरू दांगी एवं जीतू कमरिया को गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई, कराया मुँह मीठा
जिला पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार धीरू दांगी एवं जीतू कमरिया को गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई, कराया मुँह मीठा

दतिया। पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम सामने आने लगे हैं। जिसमें सिनावल वार्ड से इंदिरा धीरू दांगी ने भारी बहुमत से विजय श्री हासिल की है तो वही दतिया के एक छोर से सटे बसई वार्ड से जीतू कमरिया ने भी विजयश्री हासिल की है।

जिस के उपलक्ष में दतिया पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार के दिन अपने निवास पर विजय उम्मीदवारों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया एवं मुंह मीठा करा कर उनको जीत की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर आमजन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा आम जनों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण का निर्देश दिए।

वहीं दूसरी तरफ अन्य पंचायत एवं जनपद वार्ड एवं सरपंच के उम्मीदवार को भी विजय प्राप्त होने पर उनका मुंह मीठा करा कर बधाई दी। गृह मंत्री के बंगले पर नवनिर्वाचित सदस्यों सरपंचों पंचों का तांता लगा हुआ है जहां बधाई देने का सिलसिला जारी है।

उल्लेखनीय है कि अब तक के हुए पंचायत चुनाव में सिनावल वार्ड से इंदिरा धीरू दांगी ने रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त कर प्रतिनिधियों को कड़ी शिकस्त दी। वहीं वार्ड की जनता ने उन पर विश्वास कर जिला पंचायत प्रतिनिधि के रूप में चुनकर जिला पंचायत भेजा है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नगर पालिका के बार्ड प्रभारियों की भी वैठक ली।

सिनावल वार्ड से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य धीरु दांगी और बसई से निर्वाचित जीतू कमरिया को मिठाई खिलाकर दी बधाई। इस दौरान धीरू दांगी, जीतू कमरिया, रघुवीर सिंह कुशवाह, संघर्ष यादव, साहब सिन्ह यादव, अतुल भूरे चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com