दतिया कचरा छोड़ो अभियान का उदधाटन

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शहर के मुख्य मार्ग राजगढ़ चौराहे पर हाथों में झाड़ू धाम खुद सफाई करने में जुट गए
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शहर के मुख्य मार्ग राजगढ़ चौराहे पर हाथों में झाड़ू धाम खुद सफाई करने में जुट गए

स्वच्छता अभियान के तहत दतिया प्रवास के दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शहर के मुख्य मार्ग राजगढ़ चौराहे पर हाथों में झाड़ू धाम खुद सफाई करने में जुट गए। दतिया को स्वच्छता मैं नंबर वन पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शहर के गणमान्य लोगों सहित गृह मंत्री डॉ मिश्रा हाथों में झाड़ू थाम एक सैकड़ा समाजसेवी संस्थाओं सहित शहर के लोगों से अपील की है। की दतिया शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाकर मिसाल प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के मौके पर दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत ढेगुला, विपिन गोस्वामी, बलदेव राज बल्लू, राजू त्यागी, योगेश सक्सैना, कानू तिवारी, कालीचरण कुशवाह, प्रदीप अग्रवाल मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com