छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएनएस देव  अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे
छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएनएस देव अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे

छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएनएस देव अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे

पीठ पर पूजा अर्चना की, दतिया किला में हुआ आत्मीय स्वागत
Published on

दतिया /कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के समधी साहब महाराजा सरगुजा रियासत टीएनएस देव गुरुवार को अल्प प्रवास पर दिल्ली से हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचे।यहां हवाई पट्टी पर सिंहदेव की अगवानी सेंवढ़ा विधायक महाराज घनश्याम सिंह ने की। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सिंह की पुत्री माण्डवी कुमारी (युवरानी सरगुजा रियासत) भी मौजूद रही।

मंत्री टीएनएस देव यहां से दतिया किला पहुंचे, यहां दरबार हॉल में दतिया महाराजा अरुणादित्य देव ने उनका पुष्पहार से स्वागत किया। सिंहदेव ने दरबार हॉल में प्रदर्शित पुराने चित्रों व ट्राफियों को करीब से देखा तथा इनके महत्व व इतिहास से विधायक घनश्याम सिंह ने परिचय कराया।

मंत्री टीएनएस देव ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री पीताम्बरा मंदिर पर मां बगुलामुखी के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल सिंह यादव, शहर अध्यक्ष दीपेंद्र पुरोहित, जितेंद्र सिंह पठारी, रामू गुर्जर, केपी यादव, प्रदीप सेंवढ़ा, राघवेंद्र सिंह यादव, नीरज शर्मा आदि ने टीएनएस देव का फूल मालाएं पहना कर आत्मीय स्वागत किया।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com