
दतिया /एससीएसटी एक्ट व जानसे मारने की धमकी देने के मामले में 13 जनवरी को पूर्व विधायक* की गिरफ्तारी हुई थी।गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने पूर्व विधायक को 3 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था* उक्त मामले में फरियादी का नोटिस तामील न हो पाने के कारण 17 जनवरी को मामले में सुनवाई नहीं हो पाई थी।
और इसी के चलते मामले में आज 20 तारीख लगा दी गई हैं।
अब 20 तारीख को नोटिस तामील होने के साथ न्यायालय मामले पर सुनवाई करेगा।