दतिया , 20 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री विजय अग्रवाल ने रविवार को मतदान दल के सदस्यों को प्रदान किये जाने वाले मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय एवं मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रक्रिया को सफल बनाने में प्रशिक्षण की अहम् भूमिका होती है। उनहोंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स के रूप में जो प्रशिक्षण ले रहे है वह प्रशिक्षण में बताई गई पूरी बातों को गंभीरता के साथ लें। किसी भी प्रकार की शंका एवं जानकारी समझ में न आने पर तत्काल उसका निराकरण भी करायें। उनहोंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण उपरांत मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदाय करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान इस बात का विशेष उल्लेख किया जाए कि निर्वाचन कार्य में जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर मतदान कार्य सम्पन्न करायें। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का भी अध्ययन कर पूरी तरह से पालन करें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर उसका अपने वरिष्ठ अधिकारियेां से निराकरण अवश्य करा लें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आदर्श आचारण संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को आवश्यक रूप से बता दें कि एक मतदाता चार पदों के लिए मतदान करेगा। जिसमें जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिए ईव्हीएम के माध्यम से सरपंच एवं पंच पद के लिए वैलिट पेपर के माध्यम से मत पेटी में डालेंगा।