
श्री पीतांबरा पीठ पर भगवान भैरव जी की जयंती मनाई गई| दतिया विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्ति पीठ श्री पीतांबरा पीठ के परिसर स्थल मैं स्थित भगवान भैरव जी की जयंती मनाई गई |
भगवान भैरव की विशेष पूजा अर्चना के साथ विधिवत अभिषेक मंदिर के पुजारियों द्वारा कराया गया| भगवान काल भैरव को संगीत एवं कला अत्यंत प्रिय है इसीलिए न्यास मंडल द्वारा जयंती के शुभ अवसर पर शास्त्रीय संगीत, गायन का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली की प्रख्यात गायिका महुआ मुखर्जी एवं साथी के द्वार राग बागेश्री एकताल की प्रस्तुति दी गई|
इस अवसर पर पुजारी पंडित एवं भक्तगण मौजूद रहे