सेवढ़ा एसडीएम ने सनकुआं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक

सेवढ़ा एसडीएम ने सनकुआं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक
सेवढ़ा एसडीएम ने सनकुआं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक

सेवढ़ा एसडीएम ने सनकुआं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक

वैभव खरे की खास रिपोर्ट

दतिया।सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने सनकुआं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक। मेले के समापन पर एक लाख दीपों से स्वास्तिक बनाया जाएगा, जिसमें नगरवासियों के सहयोग से दीपों को नगर परिषद् में एकत्रित किया जाएगा। यह बात सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने सनकुआं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक के दौरान कही। मेले की विस्तृत रूप रेखा तय करने को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों के बीच 19 नवम्बर को आयोजित होने वाले मेला महोत्सव लेकर चर्चा की गई।

बैठक में एसडीएम अनुराग निंगवाल ने कहा कि इस बार का उत्सव अलग हटकर मनाएंगे। जिसका विशेष आकर्षण समापन अवसर पर एक लाख दीपों का स्वास्तिक रहेगा। बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज महते ने भी अपने सुझाव दिए। वहीं सीएमओ नगेंद्र गुर्जर ने कहाकि बड़े पुल के टूटने के कारण इस बार मेले का आयोजन प्राचीन स्थल से हटकर बड़े पुल के दूसरी तरफ किया जाएगा। ताकि छोटे पुल से आवागमन प्रभावित नहीं हो। मेले में दो द्वार रहेंगे एक ईदगाह के रास्ते से व दूसरा राजराजेश्वरी माता मंदिर के बगल से होगा। दोनों द्वार से लोग आ जा सकेंगे।

वहीं इस बार मेले में स्थानीय दुकानदारों को अधिक दुकानें लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा साहित्यक कार्यक्रम, बच्चों के लिए पेंटिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा अन्य पारंपरिक कार्यक्रम सहित टेलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा को बिखेर सकेंगे। बैठक में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com