दतिया /जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम हथलई की घटना।20 वर्षीय छोटू उर्फ टकला पुत्र मन्नू केवट निवासी करैरा की हुई मौत।मृतक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने हथलई गांव आया था।देर रात रात जन्मदिन के कार्यक्रम में गोली चलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल* भेजा एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल यह पता नहीं चला कि युवक में कैसे और किसने गोली मारी।