
दतिया।ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पंचम कवि की टोरिया के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की खुदकुशी करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार दोपहर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि पंचम कवि टोरिया के समीप रेलवे लाइन पर एक लाश पड़ी हुई है।
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वह लाश युवक की थी।पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद बताया कि मृतक 24 वर्षीय युवक अमर सेन है। युवक डबरा की लक्ष्मी कॉलोनी का निवासी है। युवक यहां कैसे आया क्या करता था। इस को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।