नहर में तैरता मिला महिला का शव

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी पुलिस को सूचना
नहर में तैरता मिला महिला का शव
नहर में तैरता मिला महिला का शव

भाण्डेर/ अज्ञात कारणों के चलते महिला की मौत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड महिला वर्षा आदिवासी की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत, नहर में शव तैरता देख कर लोगों ने दी डायल हंड्रेड को सूचना, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, डायल हंड्रेड के आरक्षक सुरेश सिंह और पायलट राहुल नागिल ने अपनी सूझबूझ से महिला को निकाला नहर से बाहर महिला की डूबने से हुई मौत, कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी, मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि महिला वर्षा आदिवासी का मृत शरीर राजघाट नहर परियोजना की नहर मैं बहकर भांडेर थाना अंतर्गत दतिया भांडेर रोड पर गैस प्लांट के पास आ गया|

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, डायल हंड्रेड पायलट राहुल नागिल आरक्षक सुरेश के द्वारा नहर में कूदकर निकाला महिला के शव को बाहर , मामला 21 मार्च 2022 की दोपहर 1:00 बजे का 1:14 मिली डायल हंड्रेड को सूचना , मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड मृतक महिला वर्षा आदिवासी निवासी नरी, भाई को होली पर टीका करने कुआ कुशौली आई थी मृतक महिला, डायल100 ने पहुचाया महिला के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाण्डेर, FRV 13 पायलट राहुल नागिल सैनिक 320 सुरेश सिंह थाना दुरसड़ा ने दी भाण्डेर थाने को सूचना, भाण्डेर पुलिस की कार्यवाही जारी जांच शुरू|

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com