
सेवढा।। दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाला ग्राम दरियापुर में महिला ने लगाई फांसी प्राप्त जानकारी के अनुसार बताना चाहेंगे महिला का नाम प्रियंका प्रजापति बताया जा रहा है जिसका मायका दरियापुर एवं ससुराल डबरा बताई जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय से पति से चल रहा था विवाद जब पति कल शाम प्रियंका को लेने उसके घर दरियापुर पहुंचा तो जाने से किया मना एवं बंद कमरे में लगाई फांसी हुई मौत मौकेपर पहुंचे सेवड़ा टीआई धीरेंद्र मिश्रा अपने दल बल के साथ महिला का हुआ पोस्टमार्टम