
दतिया। शुक्रवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया , में एमबीबीएस बैच 2021 के 120 छात्र छात्राओं को , एनएमसी गाइड लाइन्स के अनुसार व्हाइट कोट सेरेमनी एवं चरक सपथ समारोह सम्पन्न कराया गया। व्हाइट कोट सेरेमनी के दौरान एमबीबीएस 2020 बैच के स्टूडेंट्स ने बैच 2021 के बच्चो को व्हाइट एप्रेन पहनाई और उन्हें बेहतर चिकित्सक बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
पहली बार , मेडिकल कॉलेज दतिया के इतिहास में चरक शपथ भी स्टूडेंट्स को दिलाई गई ।
इस दौरान डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आज से मेडिकल संसार का हिस्सा हैं और आपकी सभी परेशानियां, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की परेशानियां होंगी, साथ ही साथ हिंदी माध्यम में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के इसी सत्र से शुरू होने की भी जानकारी दी,और कहा कि रैगिंग एक अपराध है , अगर कोई भी छात्र इस तरह के अपराध करते हुए पाया गया तो कठोरतम कार्यवाही उस छात्र पर की जावेगी।इस समारोह के दौरान , डॉ विवेक वर्मा, डॉ सुरेंद्र बौद्ध, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ समीर साठे, डॉ प्रसन्ना चंद्रा, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ पहराम अधिकारी, डॉ सत्येंद्र प्रजापति एवं डॉ कमल कछावा उपस्थित रहे। इस दौरान अभिभावक के रूप में डॉ डीके शर्मा उपस्थित थे,उन्होंने छात्रों को निरंतर मानवीय सेवा में लगे रहने का प्रण लेने का संकल्प लेने को कहा और कहा कि छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले मरीजों से मानवीय रुख अपनाते हुए उनका इलाज करने को कहा।अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश गुप्ता ने किया।