
थाना चिरगांव क्षेत्र एसएसपी कार्यालय आये रमेश रायकवार ने बताया कि उसके भाई उमेश समय 3 बजे एक महिला द्वारा कबाड़ खरीदने के लिए बुलाने पर गया तो उक्त महिला के पति ने बुरी तरह पीटा जिससे प्राथी के भाई को गम्भीर चोटे आई और हाथ में फैक्चर भी हो गया जिसकी रिपोर्ट् चिरगांव थाना में 03/11/21 को दर्ज है जिसपर उसके भाई को धमकी दी जा रही है जिसके कारण प्राथी का भाई काफी भयभीत हैं प्राथी ने एसएसपी से अपने भाई की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है