दतिया को सुपर क्लीन बनाने के लिए माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन के आव्हान पर जिला प्रशासन व नगर पालिका दतिया एवं श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर सफाई करें दिल से कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन रामनगर कॉलोनी में युवाओं की टीम द्वारा समस्त गलियों में पॉलिथीन, गुटके के पाउच, अन्य पाउच आदि एकत्रित कर कचरा निस्तारण के लिए एकत्रित किया गया।
माननीय मंत्री जी द्वारा सायरन बजने के साथ ही युवाओं की टीम रामनगर कॉलोनी में संस्थान संचालक वैभव खरे के नेतृत्व में टीम रामनगर कॉलोनी की समस्त गलियों में जाकर सफाई का काम करते हुए रह वासियों को प्रेरित किया कि वे दतिया को नंबर वन बनाने में सहयोग करें। कलेक्टर संजय कुमार की अनूठी पहल का सभी के द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
रहवासियों से सुपर क्लीन संडे के अंतर्गत संचालित अभियान के उद्देश्य को जानकारी देते हुए टीम के सदस्यों ने आह्वान किया कि आपने घर के सामने और आसपास स्वच्छता रखें, कचरा को कचरा वाहन में ही डालें व दूसरों को प्रेरित करें ताकि हमारा दतिया स्वच्छ दतिया कहलाए।
सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर करें सफाई दिल से कार्यक्रम में अतुल बुंदेला, प्रिंस गुर्जर, पराग गुर्जर, बलराम अग्रवाल, नारायण प्रजापति, जगदीश कुशवाहा, आलोक बघेल, हरीश कुशवाह, राजनारायण श्रीवास्तव, छोटू यादव, नरेश यादव, रूपेश झा, मंगल प्रजापति सहित विभिन्न युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया