
दतिया|ग्राम इमलिया में सुनील कुशवाहा सर के यहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न हुई,इस बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किए,यह बैठक आने वाली रामनवमी को लेकर हुई रामनवमी पर क्या-क्या तैयारी होनी चाहिए,जिसमें समस्त बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने अपनी अपनी बात साझा की और कहा है।
रामनवमी को सभी ग्रामवासी अपनी छत पर एक भगवा झंडा लगाएंगे और रात को घर के बाहर घी के दीपक जलाएंगे इसी दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए बैठक की अध्यक्षता सुनील कुशवाहा द्वारा की गई,और संचालन अवधेश झा समरसता प्रमुख नेकी और साथ में रहे पंकज कुशवाहा,रोहित परिहार,राजू आदिवासी,अमन रजक,शिव सिंह कुशवाहा,रवि कुशवाहा,राहुल आदिवासी,गजेंद्र रजक, उमा चरण कुशवाहा,कमलेश बंशकार,सागर नामदेव, चंद्रपाल कुशवाहा,अजीत कुशवाहा,पवन बंशकार, प्रशांत कुशवाहा,अंकित कुशवाहा आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।