सामी में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उदघाटन किया ग्राम प्रधान ने |

सामी में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उदघाटन किया ग्राम प्रधान ने |
सामी में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उदघाटन किया ग्राम प्रधान ने |

सामी में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उदघाटन किया ग्राम प्रधान ने |

Pankaj Rawat | Jhansi

कोंच विकास खण्ड के ग्राम सामी में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उदघाटन ग्राम प्रधान आनंद पचौरी ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान आनंद पचौरी सामी ने कहा कि सामुदायिक शौचालय सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जब गांव में गन्दगी नहीं रहेगी तो बीमारियां भी दूर भागेंगी और गांव गन्दगीमुक्त भी होगा।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव वसीम खान ने कहा कि सरकार की योजनाओं को परबान चढ़ाना उनका पहला काम है और जो भी कल्याणकारी योजनाएं आगे भी आएंगीं उनका भी क्रियान्वन कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

इस मौके पर जेई हरिश्चन्द्र, योगेन्द्र सिंह, बिनय ब्यास, नाथूराम, गयाप्रसाद, अतुल, गोधन, जीवनदास, सुनील आदि के साथ सफाईकर्मी भी मौजूद रहे। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। फिलहाल सामी में बेहतरीन टाइल्स, रंग रोगन, पानी आदि व्यवस्था के साथ सामुदायिक शौचालय के शुरू जाने पर ग्रामीणों ने भी खुशी जताई है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com