
कैप्टन एल आर डीका के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा झांसी किले पर भी विजय ज्योति का भव्य स्वागत किया गया। आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा झांसी की रानी को याद किया गया। इस दौरान लेफ्टीनेंट कर्नल चंद्रेश चौधरी , लेफ्टीनेंट दीपांकर शर्मा, हेमंत चंद्रा , अंडर ऑफीसर कामद दीक्षित , कैडेट उत्कर्ष, शोभित , कृपेंद्र , नितिन आदि उपस्थित रहे