वाराणसी: बृहद स्वच्छता अभियान, सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल को खेल सामग्री व प्रमाण पत्र वितरित
बृहद स्वच्छता अभियान, सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल को खेल सामग्री व प्रमाण पत्र वितरित
वाराणसी से नागेश्वर सिंह की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र, वाराणसी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता के द्वारा ''स्वच्छ भारत" कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ागांव ब्लॉक परिसर में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाया गया व प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
स्वच्छता अभियान में भारी संख्या में युवा मंडल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व जनप्रतिनिधि ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । सभी ने बड़ागांव क्षेत्र पंचायत कार्यालय स्थित सब्जी मंडी सड़कों पर झाड़ू लगाकर आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की ।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य के अध्यक्षता में बड़ागांव ब्लाक के सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल को खेल सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर उपस्थित जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता ने कहा युवा मंडल के माध्यम से युवाओं के बीच हमेशा खेल के प्रति जागरूकता लाने के विभिन्न कार्यक्रम करती रहती है । जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनमोल सिंह व सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह , हमीरापुर युवा मंडल अध्यक्ष रविशंकर पटेल, मनीष पटेल, देवेंद्र पटेल, धीरज पटेल आदि युवा मंडल के सदस्य मौजूद थे ।