
रिपोर्टर पंकज रावत
उ.प्र. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 22.01.2022 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी के निर्देशन में श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01, झाँसी व श्री आर.के.रावत चौकी इंचार्ज बिजौली थाना प्रेम नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत upsidc खदान बिजौली के पास एक व्यक्ति को 650 क्वाटर नकली देशी शराब व बजाज ऑटो UP 93BT0963 के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रेम नगर में 420,467,468,272/273,120B IPC व आबकारी अधिनियम की धारा 60/72के अंतर्गत 01अभियोग पंजीकृत कराया गया।