
इंदरगढ़ /दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदरगढ़ ब्लॉक के ग्राम तिगरु के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारी दतिया से लौट रहे इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदोरिया ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर पड़ा घायल युवक को अपने निजी (सरकारी वाहन )से इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया एवं परिजनों को भी सूचना दी घायल की हालत गंभीर देखते हुए युवक को दतिया रेफर 108 एंबुलेंस से किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके आई कार्ड से युवक का नाम पता चला कर उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाई ,सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे इंदरगढ़ टीआई श्रीमान परमानंद शर्मा अपने दल बल के साथ l