
दतिया। चिरूला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक लोडिंग वाहन चालक को रोककर उसमें रखा करीब 9 लाख रूपए का कीमती सामान लूटकर अज्ञात बदमाश फरार हुए, जानकारी के मुताबिक 8 मार्च सुबह तीन बजे लगभग की घटना बताई जा रही है, वही फरियादी रामनरेश पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी ग्वालियर लोडिंग वाहन ग्वालियर से झांसी की ओर जा रहा था उसकी लोडिंग में लोगों द्वारा ऑनलाइन सामान मंगाए जाने वाले सामान के लिए पार्सल रखे हुए थे तभी रामनरेश जब डगरई के पास पहुंचा तो चार आरोपियों ने उसे रोक लिया और वाहन में रखा सामान लूट ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी और चालक पुलिस को बताया कि अंकित, संदीप, मनोज, राजेश के नाम बताए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी शशांक शुक्ला का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।