
रिपोर्ट- सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा
मऊरानीपुर। आंगनवाड़ी केंद्र भंड़रा में उड़ान महिला प्रेरणा संकुल समिति के अंतर्गत क्षेत्र की महिला समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।
इससे पहले कार्यालय का उद्घाटन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक भण्डरा के शाखा प्रबंधक अनुज सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक मिशन प्रबंधक बृजेंद्र पाठक ने करते हुए कहा कि उड़ान महिला प्रेरणा संकुल समिति के तहत ग्राम पंचायतों में 265 समूह में 3162 महिलाएं अजीबका समर्धन पहल के तहत जुड़ी हुई है।
अमित मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की हर समस्याओं के समाधान एवं रोजगार मार्गदर्शन करने के लिए भंड़रा में कार्यालय स्थापित किया गया है। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमारी, सुमित्रा यादव, जिला महामंत्री प्रवेशिका शर्मा, रोहिणी रावत, सत्यवती मिश्रा, अनीता, रुकमणी, आरती, अनीता शिखा, सपना, माधुरी, भगवती, रीना, रविन्द्र कुमार, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहणी रावत धायपुरा ने किया।