कलेक्टर के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की निकली शवयात्रा, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लिया भाग

”नशा नाश की जड़ है” नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर एवं स्वास्थ्य खराब होता है
कलेक्टर के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की निकली शवयात्रा, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लिया भाग
कलेक्टर के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की निकली शवयात्रा, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लिया भाग

दतिया। जन सामान्य को नशीले पदार्थो का सेवन करने के दुष्परिणामों की जानकारी देने हेतु नशीले पदार्थो की शवयात्रा आज निकाली गई। जिसमें कलेक्टर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान समिति सदस्य बाल प्रगति शिक्षण संस्थान दतिया एवं समर्पण नशा मुक्ति केंद्र के साथ ही समाज के अन्य वर्गो के लोग शामिल हुए। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् कलेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में बुधवार को टाऊनहॉल से किला चौक तक जन सामान्य को नशीले पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु जनजागरूकता रैली के माध्यम से नशीले पदार्थो की शवयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मेंश्री वंश गोपाल लोक कल्याण सामिति बाल प्रगति संस्था एवं समर्पण नशा मुक्ति केंद्र का विशेष सहयोग रहा। शवयात्रा के आगे विधिवत रूप से बैण्ड़ बाजों द्वारा मानव शरीर पर नशीले पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामों को धुनें बजाई जा रही थी। वहीं नशीले पदार्थो की शवयात्रा में अधिकारी एवं कर्मचारी भी नशा मुक्त दतिया बनाने की तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे तथा नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

”नशा नाश की जड़ है” नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर एवं स्वास्थ्य खराब होता है वही परिवार भी बरबाद होने के नारे लगा रहे थे। नशीले पदार्थो की शवयात्रा किला चौक पर पहुंचने पर कलेक्टर की उपस्थिति में पतुले का अंतिम संस्कार किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव,अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, जिला पंचायत एडिशनल सीईओ श्री धनंजय मिश्रा,श्री वंश गोपाल लोक कल्याण सामिति के वैभव खरे बाल प्रगति संस्थान संचालक सुदीप तिवारी, समापन नशा मुक्ति केंद्र अध्यक्ष संजय भार्गव, सामाजिक न्याय विभाग से विनोद मिश्रा एवं कपिल दुबे व समाजसेवी चंद्रकांत तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व समाज के विभिन्न वर्गो के लोग शामिल थे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com