
दतिया उनाव / उनाव
थाना पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना मिलते ही उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर ने पुलिस बल के साथ उनाव थाना क्षेत्र कसाई मोहल्ले के पास छोटी माता मंदिर के पास में दबिश दी। मौके पर जुआं खेलते हुए गनेश कुशवाह,करन कुशवाह,उमा शंकर कुशवाह, प्रमोद यादव, पहलवान कुशवाह, आनंद कुशवाह को गिरफ्तार किया। जुआरीयो के कब्जे से 13.000 नगदी सहित ताश के पत्ते सहित बरामद किए।जुआरीयो के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर, एवं उनकी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही l