उनाव - तस्वीर उस बालाजी धाम की है

उनाव - तस्वीर उस बालाजी धाम की है
उनाव - तस्वीर उस बालाजी धाम की है
1 min read

उनाव - तस्वीर उस बालाजी धाम की है

उनाव /जहां सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान भास्कर के दर्शन करने के लिए आते हैं और श्रद्धालुओं के साथ-साथ नगर के लोग भी इस गंदे पानी के बीच से गुजर कर जाना पड़ता है! कई बार मामला पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक पहुंच चुका लेकिन नहीं हुई तो उस सकारात्मक सफाई पंचायत व्यवस्था को क्या दोस जब कुछ जिम्मेदार लोग ही अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे इस पानी का भराव का मुख्य कारण आगे नाली का ब्लॉक हो जाना है जिस कारण पानी ना निकलने के चलते यह गंदा पानी सड़क पर आ रहा है जिम्मेदार लोगों को जानकारी होने के समस्या का निदान नहीं कराया जा रहा! भगवान भास्कर कल सुबह का राजभोग इसी मार्ग से निकलता है जानकारी होने के बावजूद भी नहीं कोई समाधान जो बड़ी ही शर्मनाक बात है उन लोगों के लिए जो इस बात को जान कर भी अंजान बने हुए हैं!यह समस्या किसी एक व्यक्ति से नहीं कस्बे के सभी व्यक्तियों से जुड़ी हुई है जिस पर ध्यान देना अति आवश्यक है!अपने बालाजी धाम को को स्वच्छ रखें यह हमारी भी जवाबदारी है!

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com