डिरोली पार रोड मांगरोल ग्राम के पास हुई दो बाइकों में भिड़ंत

तीन लोग घायल, एक ग्वालियर रैफर
घटना की जानकारी लगने पर मौके पर मो थाना भिंड की 108 की टीम मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी लगने पर मौके पर मो थाना भिंड की 108 की टीम मौके पर पहुंचे
1 min read

दतिया। डी पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांगरोल के पास डिरोली पार रोड पर दो वाइक आपस में टकरा गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार की शाम 6:00 बजे की है। जब बाइक चालक अपने अपने रास्ते से जा रहे थे तभी अचानक बाइकों का संतुलन बिगड़ने पर आपस में टकरा गई। जिसमें बाइक चालक पुष्पेंद्र कुशवाहा घायल हो गया। इसके साथ ही इसके साथ बगल से गुजरने पर राधा कृष्ण प्रजापति एवं इसके पिता राममिलन प्रजापति घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर मो थाना भिंड की 108 की टीम मौके पर पहुंचे और 108 कर्मचारी पायलट मुरारी लाल गोस्वामी, रामजीवन भास्कर तत्काल घायलों को एंबुलेंस में लेकर सेवड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। जिसमें राधाकृष्ण प्रजापति को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com