बबीना केशवपुर में दो नवंबर को इक्कीस हजार दीपक रोशन होंगे

Published on

केशवपुर में दो नवंबर को इक्कीस

हजार दीपक रोशन होंगे

झाँसी। बबीना विधानसभा के मां काली शक्ति पीठ ग्राम केशवपुर में मंगलवार 2 नवम्बर 2021 को सायं 4 बजे इक्कीस हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह गुर्जर के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।

कार्यक्रम में महिलाएं, छात्र छात्राएं एवं बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बबीना विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव मौजूद रहेंगे, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में भगवान श्री गणेश पूजन उपरांत महालक्ष्मी जू की आरती के बाद दीपक रोशन किये जायेंगे।

उक्त जानकारी बवीना विधान सभा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा ने दी। दीपों का त्योहार सभी के जीवन में सुख समृद्धि यश एवं वैभव लेकर आये, ऐसी कामना के साथ उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूर्ण लाभ लेने का अनुरोध किया है।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com