दतिया। कांग्रेस पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली विभाग एवं पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई, रविवार दोपहर कांग्रेस पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के बगीचे की काटी गई बिजली, 15 लाख रूपए बिजली का बिल बकाया, बताया जा रहा है कि 15 लाख रूपए बिजली बिल बकाया है, गल्ला मंडी के पिछे श्याम संस्थान बगीचे के बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया गया है।
जिसके चलते कांग्रेस पूर्व विधायक राजेंद्र भारती बगीचे की लाइट काटी गई। बिजली विभाग अधिकारी ए पी एस भदौरिया का कहना है कि बिल जमा करने के लिए को कई बार फोन कर के कहा गया लेकिन बिल जमा नहीं काराया गया, श्याम संस्थान बगीचे में तीन कनेक्शन है, तीनो कनेक्शन बिल बकाया है, जिसके बाद श्याम संस्थान बगीचे की का कनेक्शन काट दिया गया. उन्होंने बताया कि पहला कनेक्शन निखिल चौरसिया के नाम से घरेलू कनेक्शन 7 लाख रूपए का बिल बकाया है.वही दूसरा बिजली बिल कनेक्शन दिव्या पानी फैक्ट्री का 1 लाख 50 हजार रुपए बकाया है। और तीसरा बिजली कनेक्शन अखिल इंडस्ट्री के नाम पर है जिसका बिल 7 लाख रुपए बकाया है। दोपहर में की गई कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती, कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।