पुलिस से परेशान होकर युवक ने एसपी ऑफिस के प्रांगण मैं खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश

एसपी ऑफिस के प्रांगण में उस वक्त हड़कंप मच गया
पुलिस से परेशान होकर युवक ने एसपी ऑफिस के प्रांगण मैं खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश
पुलिस से परेशान होकर युवक ने एसपी ऑफिस के प्रांगण मैं खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश
1 min read

दतिया / मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एसपी ऑफिस के प्रांगण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया हालांकि पुलिस कर्मियों ने युवक को समय रहते पकड़कर आत्मदाह करने से बचा लिया युवक की शिकायत है कि उसे बेवजह पुलिसकर्मियों ने पीटा मामले को लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई आखिरकार मजबूर होकर युवक ने यह कदम उठाया मामले को लेकर फिलहाल पुलिस का कहना है जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार बताना चाहेंगे बडोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिनोही निवासी जितेंद्र रावत दोपहर करीब 3:00 बजे एसपी ऑफिस के प्रांगण में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया युवक ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया विगत कुछ दिन पूर्व खेत से ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था तब रास्ते में ट्रैक्टर अचानक खराब हो गया पीछे की ओर से आ रहे हंड्रेड डायल के सिपाई से बात कर कहा कि ट्रैक्टर को सड़क से हटा लो सिपाही का कहना ट्रैक्टर खराब हो गया है धक्का देकर साइड कर देता हूं इतने में उन्होंने मुझे गंदी गालियों से संबोधित किया मैंने गालियों का विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की मीडिया से चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने कहा युवक ने एसपी ऑफिस प्रांगण में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का किया था प्रयास फिलहाल पुलिस कर्मियों की सहायता से बची जान मामले की जांच कर रही है पुलिस l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com