
रिपोर्टर राहुल सिंह
झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी उत्तर प्रदेश
====================
आत्मा ही नहीं दिल रोता है, जब कोई फौजी देश के लिए शहीद होता है।।
...........................................
झांसी आज 26/11/2021 के अवसर पर मुंबई हमले में शहीद जवानों के सम्मान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एन सी सी कैंडेटस द्वारा कैंडील मार्च निकाला गया और मुंबई हमले के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया ने किया इस मौके पर 56 यूपी बटालियन के हवलदार संदीप सिंह समाज कार्य विभाग के मोहम्मद नइस डॉ सीवी सिंह श्री हेमंत चंद्रा डॉ संजय निबोरिया अंडर ऑफिसर अनिकेत खटीक अंडर ऑफिसर कामद दिक्षित सार्जेंट आशुतोष यादव सार्जेंट दीपांशु और उत्सव अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे|