मृत्यु भोज के स्थान पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मृत्यु भोज के स्थान पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मृत्यु भोज के स्थान पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मृत्यु भोज के स्थान पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

झांसी l बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति विगत कई वर्षों से कुप्रथा पर काम कर रही है इसी क्रम में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के जिला महामंत्री विनोद निरंजन के पूज्यनीय पिताजी स्वर्गीय श्री विश्वनाथ पटेल के निधन उपरांत विनोद निरंजन एवं उनके परिजनों द्वारा मृत्यु भोज न करने का निर्णय लिया गया ।मृत्यु भोज न करके एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें झांसी, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, जालौन ललितपुर भाण्डेर आदि जनपदों के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लेकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं समिति द्वारा निरंतर चलाए जा रहे कुप्रथा विरोधी अभियान की भूर भूर प्रशंसा की l

इस शोकसभा मे समाज के निम्नलोग उपस्थित रहे- श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी, जवाहर लाल राजपूत विधायक, जयप्रकाश आर्य (पप्पू सेठ) पूर्व विधायक प्रतिनिधि, आरपी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि, तिलक चंद अहिरवार पूर्व एमएलसी, सुदेश पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष स पा, कालका प्रसाद पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, अवधेश निरंजन जिला अध्यक्ष, महेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव, डॉ पी एल वर्मा, डा प्रताप सिंह, महेश कश्यप जिला अध्यक्ष स पा, अरविंद पटेल राष्ट्रीय सचिव, रतिराम पटेल, पूरनलाल आचार्य जी, बाबूलाल पटेल अध्यापक, डा विक्रम पटेल केंद्रीय सह महामंत्री, मनोज पटेल केंद्रीय अध्यक्ष युवा, डा आर के निरंजन केंद्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ, प्रो. वीरेन्द्र निरंजन, सुशील निरंजन, लवलेश सिंह पटेल, मधुकर निरंजन, पीतांबर पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल बघेरा, अवधेश कुमारी प्रदेश सचिव, वीरेंद्र निरंजन, रामकिशन निरंजन, गुलजारीलाल निरंजन, हरपाल गंगवार, श्याम सुंदर पटेल प्रधान, डा उपेन्द्र निरंजन, बीएल पटेल, मुकेश सचान, राम सिंह पटेल पिपरा, सोनू पटेल,छोटू पटेल,आलोक निरंजन, मनीष पटेल, रामू पटेल, राघवेंद्र निरंजन, रंजीत पटेल, कालका प्रसाद पटेल दतिया, कौशल किशोर पटेल, रमाकांत पटेल, अशोक पटेल दतिया,रवि पटेल, विजय पटेल बरौनी, डॉ सुरेश निरंजन, लाखन पटेल, एल आर पटेल, रामचरण पटेल, सुरेंद्र पटेल, विपिन पटेल, चरण सिंह पटेल, धर्मेश पटेल, पंकज पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, संतोष पटेल, संकेत पटेल, जितेंद्र पटेल पिपरा, सजीव पटेल महेवा, गोविंद पटेल, रामशंकर पटेल, सूरज पटेल,जगदेव पटेल,प्रवेश पटेल, भूपेंद्र पटेल होंडा, श्रीपत सहाय, अरुण सचान , अरुण पटेल डिलावली, सूरज पटेल, जगदीश पटेल प्रधान, रविन्द्र पटेल, सौरभ पटेल अरविंद पटेल, आदि लोग रहे l

डॉ बीके निरंजन ने संचालन किया एवं विनोद निरंजन ने आभार व्यक्त किया l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com