
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा रात्रि में क्षेत्र में भ्रमण के दौरान में मंगलवार को ग्राम उदगुवा अशोक यादव के घर के सामने दतिया दिनारा रोड़ पर पुलिस को देख कर एक महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर को खड़ा करके मौके पर चालकभाग गया। तभी ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 32 A A654 6 मय ट्राली को जप्त कर थाना जिगना पर अपराध क्रमांक 138/22 धारा 379,414 भादवि एवं 53 खनिज गौण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्रवाई जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह, आरक्षक दीपेश अमर, आरक्षक शोभाराम धाकड़, आरक्षक हेमराज शिवहरे की अहम भूमिका रही।