हाईवे पर बेतहाशा दौड़ रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे फंसा, राहगीरों ने बचाई जान

1 min read

हाईवे पर बेतहाशा दौड़ रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे फंसा, राहगीरों ने बचाई जान

दरअसल मामला झांसी जनपद के कोतवाली मोठ क्षेत्र अंतर्गत मून इंटरनेशनल के सामने का है। जहां हाईवे पर बेतहाशा दौड़ रहा ट्रैक्टर ट्रॉली, असंतुलित होकर पलट गया। जिसके नीचे, ट्रैक्टर चालक फस गया। राहगीरों ने ट्रैक्टर चालक को फंसा देखकर जैक लगाकर उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, वहीँ घटना की जानकारी देते हुए राहगीरों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को बेतहाशा दौड़ा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और वह पास में ही एक गड्ढे में गिरते ही रोड पर पलट गया। वहीं घटना में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पूछ तरफ से झांसी के पास दिगार जा रहा था। तभी वह नेशनल हाईवे 27 मून इंटरनेशनल स्कूल भुजोंद के पास पहुंचते ही पलट गया। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com