अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शिशपाल यादव से बैठक बुलाने की बात कही
अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर व्यापारियों ने रखी मापदंड की मांग, मापदंड के बाद ही हटाया जाए अतिक्रमण नगर के मेन मार्ग ,फुब्बारा तिराहा जेरोन रोड बाजार रोड देहरका रोड सहित अन्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाने को लेकर नगर परिषद के प्रशासक एवं एसडीएम अंकिता जैन सीएमओ प्रदीप ताम्रकार के द्वारा नगर के दुकानों और मकान के सामने चूना डालकर व्यापारियों और मकान मालिकों को मुनादी कराई गई थी अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी
और उसमें जो भी वह होगा व्यापारियों से वसूला जाएगा नगर के व्यापारियों के द्वारा इसका विरोध किया गया और मापदंड तय कर अतिक्रमण हटाने की बात कही गई भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शिशपाल यादव से कारी और व्यापारियों की एक बैठक बुलाने की बात कही जिस पर उन्होंने जिले के कलेक्टर से भी बात की और शीघ्र ही एक बैठक बुलाकर मापदंड तय किया जाएगा और हाल ही में अतिक्रमण हटाने की मुहिम रोकी गई साथ में व्यापारी मंडल अध्यक्ष अरुण जैन किराना स्टोर सेवा साहू गुड्डन जैन रामप्रकाश श्रीवास्तव राजेंद्र सिंह ठाकुर अनेक व्यापार लोक शामिल रहे