सच्ची और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है - कलेक्टर

एक अच्छा इंसान बनना ही हमारा उद्देश होना चाहिए
सच्ची और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है - कलेक्टर
सच्ची और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है - कलेक्टर

दतिया / जिले के अग्रणीय महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज में आज 18 जुलाई को प्रातः 9:00 से जिला युवा पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें दतिया जिले के विभिन्न स्क्रीनिंग सेंटर से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की कार्यक्रम का शुभारंभ दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर डीआर राहुल ने दिया कलेक्टर ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया एक अच्छा इंसान बनना ही हमारा उद्देश होना चाहिए तभी हम राष्ट्र और समाज का कल्याण कर सकते हैं उन्होंने हर घर तिरंगा और नशा मुक्त अभियान के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की एवं युवा पंचायत के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ग्रुप डिस्कशन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे ग्रुप डिस्कशन और भी प्रभावी बन सकता है तत्पश्चात दोनों ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई युवा पंचायत में सम्मिलित हुए विभिन्न प्रतिभागियों को लॉटरी प्रणाली द्वारा चेस्ट नंबर दिए गए और उन्होंने ग्रुप एवं टॉपिक का वितरण भी लॉटरी प्रणाली के द्वारा किया गया 6 से 8 संख्या के विभिन्न ग्रुप बनाकर उनकी मध्य डिस्कशन कराया गया जिस का मूल्यांकन तीन सदस्य निर्णायक मंडल ने किया निर्णायक मंडल की अध्यक्षता इंदरगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निलय गोसाई ने की जबकि सदस्यता के तौर पर रामजी शरण राय ने मनोज द्विवेदी सम्मिलित हुए ग्रुप डिस्कशन की रिपोर्टिंग का कार्य प्रोफेसर रश्मि सिंह डॉ प्रियंका स्वर्णकर और डॉक्टर आभा गुप्ता के द्वारा किया गया ग्रुप डिस्कशन की दूसरे राउंड में 14 प्रतिभागी सम्मिलित हुए उनमें से कुल 8 प्रतिभागियों का चयन युवा महापंचायत भोपाल के लिए किया गया जबकि 4 प्रतिभागियों की प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित किया गया डिस्कशन के आयोजन में जिला स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य कपिल कुमार सेन साइना कुरेशी आयुषी साहू सुरेंद्र सेजवार और कीड़ा अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संगीता प्रोफेसर किशोर अरोड, डॉक्टर शिव सिंह, डॉक्टर सुधीर पांडे, डॉक्टर कोक सिंह ददोरिया सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा यह संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डॉ वासुदेव सिंह जादौन के समन्वय से संपादित हुआ जिले से चयनित युवा प्रतिभागी 23-24 जुलाई को भोपाल में होने वाली युवा महापंचायत दतिया में जिला प्रतिनिधि करेंगे l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com