बदलने वाला है बैंकों के खुलने का टाइम टेबल, जानिए क्या होगा समय

बदलने वाला है बैंकों के खुलने का टाइम टेबल, जानिए क्या होगा समय

Ashish Urmaliya || The CEO Magazine

देशभर के सभी सरकारी बैंकों का काम काज आमतौर पर 10 बजे शुरू हो जाता है और शाम को 5 बजे तक चलता है(7 घंटे वर्किंग ऑवर)। लेकिन पैसों का लेन-देन दोपहर तक ही होता है। किन्हीं परिस्थितियों में अगर आपका काम इस समय से पहले या जल्दी निकल आये तो फिर आप कुछ नहीं कर पाते। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब अगले महीने से बैंकों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। अब बैंक सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक खुले रहेंगे।

वित्त मंत्रालय के बैंकिंग विभाग ने फैसला लिया है, कि सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सुबह 9 बजे खुल जायेंगे। देशभर के बैंकों के खुलने का समय एक सामान करने के मकसद से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिकारियों की बैठक की थी। इसमें तय हुआ था कि बैंक शाखाएं  उपभोक्ताओं की सुविधा अनुसार खुलनी चाहिए। और इस मीटिंग में समय बदलाव को मंजूरी भी दी जा चुकी है।

नया टाइम टेबल-

नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के तीन विकल्प सुझाये गए हैं।

  1. सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक।
  2. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक।
  3. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक।

इनमें से जिस भी समय-सीमा का चुनाव किया जायेगा, वह सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर लागू होगा।

यह समय सारिणी अगले महीने लागू हो सकती है-

जहां उपभोक्ता देर शाम तक बैंकिंग सुविधा चाहते हैं, वहां हाल ही की तरह सुबह 10 या 11 बजे से बैंक खुलने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। फिलहाल यह नियम किसी भी प्राइवेट बैंक पर लागू नहीं होगा। जो भी फैसला होगा वह सिर्फ सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर ही लागू होगा। इस फैसले की अगले यानी सितंबर के महीने से अमल में आने की संभावना है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com