मामला झांसी जनपद के कोतवाली मोठ के भरोसा मोड़ का है। जहां दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटनाक्रम में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्नी पत्नी हरप्रसाद तथा हरप्रसाद पुत्र राम दयाल निवासी पाड़री जो अपने ग्राम से भाण्डेर जा रहे थे। तभी वह भरोसा मोड़ के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों ने इस पूरे मामले की सूचना कोतवाली मोठ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल झांसी रेफर कर दिया।