
दतिया| सिविल लाइन थाना अंतर्गत भाण्डेर रॉड विडेनिया तिराहे के पास दो बाइको में भिड़ंत हो गईं जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए।राहगीरों की मदद से डायल 100 को सूचना दी,और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया,जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति दतिया में बताए जा रहे है।घायल व्यक्तो में से एक लाला केवट निवासी दतिया एवं अन्य व्यक्ति भी होम गार्ड कॉलोनी दतिया के बताए गए है।दोनों गाडियो को थाने में जप्त कर पुलिस जांच में जुट गई।