
कलेक्टर संजय कुमार ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर भारती गुप्ता माध्यमिक शिक्षक बीएलओ भाग संख्या 97-दतिया, राजेश्वरी राजपूत प्राथमिक शिक्षक बीएलओ भाग संख्या 100-दतिया व राजेश मेवाफ़रोश आरईओ कृषि विभाग बीएलओ भाग संख्या 103 दतिया को निलंबित किया गया।