दिसंबर से 24 घंटे मिलेगी ये डिजिटल ट्रांजैक्‍शन सुविधा

दिसंबर से 24 घंटे मिलेगी ये डिजिटल ट्रांजैक्‍शन सुविधा

Ashish Urmaliya | Pratinidhi Manthan

देश में डिजिटल लेनदेन का हिसाब किताब लगातार बढ़ता जा रहा है, अगर आप इंटरनेट ये खबर पढ़ रहे हैं तो निश्चित तौर पर आप भी डिजिटल ट्रांसक्शन करते ही होंगे। और जब करते ही हैं तो ये खबर आपके काम की है और अच्छी भी. दरअसल, रिजर्व बैंक ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस (RTGS) की सुविधा को 24 घंटे उपलब्‍ध कराने का ऐलान कर दिया है. तो आइए इस सुविधा के बारे में विस्‍तार से जानते हैं…

आरटीजीएस (RTGS)

दरअसल, आरटीजीएस (RTGS) डिजिटली फंड ट्रांसफर करने का एक तरीका है. इसकी मदद से बेहद कम समय में पैसे कहीं भी ट्रांसफर हो जाते हैं. RTGS का उपयोग मुख्य रूप से बड़ी राशि के स्थानांतरण के लिए होता है. इसके अंतर्गत  न्यूनतम 2 लाख रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध है.

देशभर में बड़ी संख्या में लोग इस सुविधा का फायदा उठाते हैं. लेकिन अबतक ये सुविधा सीमित समय के लिए उपलब्‍ध है. बता दें, पिछले साल आरबीआई ने (RTGS) आरटीजीएस में ग्राहकों के लेनदेन के लिए समय को शाम साढ़े चार बजे से बढ़ाकर 6 बजे तक करने का फैसला किया था. लेकिन अब ताजा फैसले में ये सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी. मतलब ये कि आप कभी भी और किसी भी वक्‍त आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि, ये सुविधा दिसंबर से लागू होगी. जो लोग राशि लेन देन के मामले के मामले में डिजिटल दुनिया पर ही निर्भर हैं उनके लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है. 

आपको बता दें, कि 2019 पहले NEFT की सुविधा तक 24 घंटे तक उपलब्ध नहीं थी, दिसंबर 2019 में आरबीआई ने नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर NEFT की सुविधा को 24 घंटे के लिए लागू किया था.  NEFT भी पेमेंट का एक तरीका है लेकिन इसमें पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया कुछ समय बाद पूरी होती है. जैसा कि आप को जानकारी होगी इस तरह के ट्रांसफर में 2 से 4 घंटे तक का वक्त लग जाता है.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com