ये हैं देश के 10 सबसे महंगे आवासीय इलाके, एक वर्गफुट की कीमत चौंका देगी आपको
Ashish Urmaliya || The CEO Magazine
देश के 10 सबसे महंगे आवासीय इलाकों का आंकड़ा सामने आया है, इन दस जगहों पर एक छोटा सा घर या प्लॉट लेना इतना महंगा है कि आप अपने लोकल इलाके में इतने पैसों में 5-10 बिल्डिगें भी खड़ी करवा सकते हैं। बता दें, संपत्ति संबंधित परामर्श देने वाली प्रचलित कंपनी एनरॉक ने यह आंकड़े जारी किये हैं। तो आइये जानते हैं उन 10 जगहों और उनकी कीमतों के बारे में-