
झांसी महानगर क्षेत्र वार्ड नंबर 22 बिजौली में बालक प्राथमिक विद्यालय के बाहर गन्दगी का अंबार जहां पर कई महिनों से सफाई नहीं की गई है विद्यालय के बाउंड्री के बाहर लगे गेट से ही गन्दगी फैली हुई है जहां पर बच्चों को आने जाने में बढ़ी परेशानी उठानी पड़ती है और तो और बाउंड्री वॉल के थोड़ी आगे इतनी गन्दगी रहती है जहां पर म्रत पशु पड़े रहते वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके बच्चे स्कूल जाते हैं और इस गन्दगी से कोई खतरनाक बीमारी उत्पन्न होती है तो बच्चों का भविष्य का क्या होगा क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विद्यालय के आसपास सफाई व्यवस्था कराई जाये जिससे उनके बच्चे स्वास्थ्य रहे|