
दतिया।अनियंत्रित हुई बाइक सवार ट्रेक से टकराया,घायल बाइक सवार को यातायात प्रभारी ने पहुंचाया जिला अस्पताल। जानकारी के मुताबिक कलापुरम कालोनी के पास दतिया झांसी हाईवे पर एक अज्ञात बाइक सवार डबरा की तरफ जा रहा था तभी अचानक एक ट्रेक झांसी की तरफ से आ रहा तभी एक बाइक सवार ट्रेक से टकरा गया और गिर पड़ा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर यातायात प्रभारी हौतम सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को डायल हंड्रेड सूचना दी घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वही यातायात प्रभारी हौतम सिंह ने बताया कि ठंड में बाइक सवार का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रक से टकराने से घायल हो गया|