एमएलबी स्कूल की छात्राओ को कोमी एकता की शपथ दिलाई गई

एमएलबी स्कूल की छात्राओ को कोमी एकता की शपथ दिलाई गई
एमएलबी स्कूल की छात्राओ को कोमी एकता की शपथ दिलाई गई

एमएलबी स्कूल की छात्राओ को कोमी एकता की शपथ दिलाई गई

आज कौमी एकता सप्ताह के समापन अवसर पर विवेकानंद युवा मंडल दतिया ने नेहरु युवा केंद्र के दिशा निर्देश मै 19 से 25 नवबर तक किया जारहा है जिसके तहत रानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतिया मै प्राचार्य श्रीमती गौरी देवरानी ने छात्राओं को कौमी एकता की शपथ दिलाई इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती गौरी देवरानी ने कहा के यह हम सबका दायित्व है कि हम सभी धर्म सध्दावन सहिष्णुता सौहार्द तथा एकता के साथ रहकर कौमी एकता का परिचय दे और देश का नाम रोशन करे ।

इस अवसर पर संजय रावत युवा समन्वयक खेल एव युवा कल्याण विभाग ने भी संबोधित किया और कहा के देश के युवाओ भारत एकता अखंडता को बनाए रखना है युवा ही देश की शक्ति है इस अवसर पर शिक्षक एम डी खरे एस के गुप्ता ज्योति राय कीड़ा निरीक्षक पीडी रायकवार आदि शिक्षक गण उपस्थित थे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com