
दतिया के भांडेर रोड स्थित चदैवा की बावड़ी पास में तेज रफ्तार कार ने दंपत्ति में जबरदस्त टक्कर मार दी है जिसमें महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिकी परिहार की मौके पर ही मौत हुई है वही उसका पति गोविंद परिहार निवासी ग्राम भुला एक भीषण हादसे में घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल दतिया से ग्वालियर रेफर किया गया था जिसकी ग्वालियर इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है *महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दतिया से चुनाव संबंधित मीटिंग कर अपने पति कै साध ग्राम भुला दरियापुर वापस जा रही थी तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार कार चालक मौके से फरार हुआ। मौके पर पहुंची दूसरडा थाना पुलिस पुरी घटना की जांच में जुड़ गई है।