मऊरानीपुर: वर्षों से गांवों की संपर्क सड़कों का रखरखाव व मरम्मत नहीं होने से सड़कें हैं बदहाल

वर्षों से गांवों की संपर्क सड़कों का रखरखाव व मरम्मत नहीं होने से सड़कें हैं बदहाल
वर्षों से गांवों की संपर्क सड़कों का रखरखाव व मरम्मत नहीं होने से सड़कें हैं बदहाल

वर्षों से गांवों की संपर्क सड़कों का रखरखाव व मरम्मत नहीं होने से सड़कें हैं बदहाल

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी

मऊरानीपुर । ग्राम कदौरा से भानपुरा एवं राष्ट्रीय मार्ग से लेकर बरुआमाफ तक, पठा से ढ़करवारा, परसारा हरपुरा से पंचमपुरा आदि ग्रामों के संपर्क मार्गो का रखरखाव एवं मरम्मत वर्षो से संबंधित विभाग द्वारा नही कराये जाने से सड़कें उखड़कर खस्ताहाल में पहुंच गई है। जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हरिश्चंद्र द्विवेदी, प्रमोद पाठक, खेमचंद पाल, जगदीश अहिरवार, दीनदयाल अहिरवार, देव प्रकाश अहिरवार, चंद्रशेखर आदि ग्रामीणों ने बताया कि उखड़ी पड़ी सड़कों को संबंधित विभाग द्वारा सही नही कराये जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने उखड़ी पडी सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com