महिला को भगा ले गए गांव के लोग, महिला के पति ने पुलिस से की शिकायत।

घर में रखे ₹40000 तथा सोने का मंगलसूत्र के साथ महिला को भगा ले गए लोग।
ग्राम बाबई
ग्राम बाबई

मामला जिला झांसी के तहसील मोंठ अंतर्गत आने वाले ग्राम बाबई का है। जहां के निवासी भगवान दास पुत्र झगड़ु ने कोतवाली मोंठ आकर एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया वह 6 फरवरी को अपनी रिश्तेदारी ग्राम बरल पूजा करने के लिए गए हुए थे। तभी ग्राम के ही जितेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार, अखिल कुमार पुत्र राजकुमार शर्मा एवं ध्रुव कुमार पुत्र अरविंद कुमार शर्मा प्रार्थी के घर शाम के समय पहुंचे। जहां प्रार्थी की पत्नी और पुत्री ही घर पर थी। प्रार्थी ने बताया उक्त लोगों ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर तथा घर में रखे चालीस हजार रुपए एवं एक सोने का मंगलसूत्र लेकर प्रार्थी की पुत्री से यह कहकर निकल गए, कि मैं तुम्हारी मां को रिश्तेदारी में ले जा रहा हूं।

उसके बाद प्रार्थी जब घर आया तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली और पुत्री ने बताया कि उक्त लोग घर आए और मां को साथ ले गए हैं। प्रार्थी ने शिकायती पत्र में बताया जब वह उक्त लोगों के घर अपनी पत्नी के बारे में पूछने के लिए गए आप तो उन लोगों ने जातिसूचक गालियां देकर युवक को भगा दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com