समाज के विकास के लिए धर्म का मार्ग जरूरी-  सिंह
समाज के विकास के लिए धर्म का मार्ग जरूरी- सिंह

समाज के विकास के लिए धर्म का मार्ग जरूरी- सिंह

सेंवढ़ा के ग्राम पड़री में नवकुण्डिय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए सेंवढ़ा विधायक
Published on

दतिया / जीवन को सही रास्ते पर ले जाने तथा समाज व देश के विकास के लिए धर्म का मार्ग आवश्यक हैं। यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने ग्राम पड़री में नवकुण्डिय शिवशक्ति रुद्रमहायज्ञ एवं विराट संत समागम कार्यक्रम में सम्मलित होकर धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर कही। उन्होंने कहा कि ईश्वर और संत जनों की कृपा सदैव सेंवढ़ा क्षेत्र पर बनी रहे। क्षेत्र में सम्रद्धि व खुशहाली आएं, आपसी प्रेम भाईचारा की भावना मजबूत हो तथा क्षेत्र विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे इस अवसर पर मैं यही कामना करता हूंउन्होंने कथा व्यास निवास पाठक महाराज को नमन कर पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा पारीछत वीरेंद्र सिंह धाकड़, पूर्व सरपंच रोशन सिंह धाकड़, जसवंतसिंह धाकड़ एवं सरपंच अखिलेश यादव ने विधायक सिंह का फूल मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com