
दतिया / दतिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम की घटना झांसी से ग्वालियर की ओर कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी की बोगी से दतिया स्टेशन पर अचानक तेज धुंआ निकलने लगा। स्टेशन के स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड एवं जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को रवाना किया ,फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत एवं सूजबुज के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो जाता। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताना चाहेंगे आगजनी घटना से ग्वालियर की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई। जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी बात तो यह है कोई जनहानि नहीं हुई l